September 21, 2024

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी का विधिपूर्वक हवन पूजापाठ किया गया

Share

जौनपुर। रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी का विधिपूर्वक हवन पूजापाठ किया गया वहीं निवर्तमान सपा जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना किया जा रहा है। डां अवधनाथ पाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी वे देवता हैं जो हर काल में सृजन और निर्माण के देवता रहे हैं भगवान विश्कर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना जाता हैं सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक है सब भगवान विश्वकर्मा की देन है इस कारण से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जूडे हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में देवी देवताओं के महल और अस्त्र शस्त्र भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया है इसलिए इन्हें वास्तुकार और निर्माण का देवता कहा जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने इंद्रलोक त्रेता में लंका द्वापर में हरिद्वार एवं हस्तिनापुर कलयुग में जगन्नाथ पुरी आदि का निर्माण किया था इसके अलावा शिवजी का त्रिशूल,पुष्पक विमान इंद्र का व्रज और भगवान विष्णु लिए सुदर्शन चक्र में विश्वकर्मा जी ने बनाया था। शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्कर्मा जी सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं।धर्म ग्रंथ के अनुसार जब ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्कर्मा जी को दी। शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं । पूजा पाठ मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, राजन यादव राजेश विश्कर्मा,हिरालाल विश्कर्मा, सोचनराम, विश्कर्मा, राहुल त्रिपाठी,इर्शाद मंशूरी, गुलजीत विश्कर्मा, दीपक विश्कर्मा,राजेन्द्र टाइगर,विवेक रंजन यादव,राजेश यादव अनवारुल गुड्डू,मेवालाल गौतम,शिवप्रकाश विश्कर्मा, प्रमोद विश्कर्मा,अनील दूबे लाल मोहम्मद रायनी, विरेन्द्र यादव, डां जंगबहादुर यादव अखिलेश यादव,धर्मेंद्र सोनकर, सुभाष पाल,मालती निषाद,डां शबनम नाज,सोनी यादव,सोनी सेठ,दिनेश गौतम, अजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।।

About Author