September 20, 2024

सीएमओ ने सुल्तानपुर गांव में मिशन इंद्र धनुष की भौतिक स्थिति जाना

Share

जौनपुर, 15 सितम्बर 2023। मिशन इंद्र धनुष अभियान के तहत टीकाकरण की भौतिक स्थिति जानने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह के साथ शुक्रवार को रामपुर ब्लाक के सुल्तानपुर गांव पहुंचीं। उन्होने घर-घर जाकर लाभार्थी परिवारों से मिलकर जानकारी ली। यहां पर शत-प्रतिशत बच्चे टीकाकरण से आच्छादित मिले। उन्होंने मारीपुर गांव पहुंचकर मिशन इंद्र धनुष के तहत सत्र का निरीक्षण किया। यहां पर टीकाकरण के बनाई गई सूची 14 लाभार्थियों के नाम थे‌। इनमें दो गर्भवती तथा 12 शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे थे। निरीक्षण के समय तक छह बच्चों का टीकाकरण हो चुका था। शेष का टीकाकरण कराने को सत्र पर लाने के लिए सीएमओ ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाकी लाभार्थियों को सत्रों पर लाया। निरीक्षण करने वाली टीम जिला मलेरिया अधिकारी डीएमओ भानु प्रताप सिंह भी उनके साथ थे।

About Author