क्विज में ईशान के सटीक उत्तरों की सभी ने की प्रशंसा

–
- मैराथन दौड़, रील मेकिंग और ड्रामा की प्रतियोगिताओं में भी दिखी बच्चों की प्रतिभा
जौनपुर, 15 सितम्बर 2023। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से पुलिस लाइन आडिटोरियम में यूथ फेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें मैराथन दौड़, क्विज, रील मेकिंग और ड्रामा की प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता प्रतिभागियों को जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने सर्टिफिकेट बांटा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव ने बताया कि क्विज में होली चाइल्ड एकेडमी की ईशान गुप्ता की हाजिर जवाबी के सभी लोग कायल रहे और उसे प्रथम पुरस्कार मिला। हरिहर पब्लिक स्कूल की साक्षी जायसवाल द्वितीय तथा होली चाइल्ड के राज सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन दौड़ में बीआरपी इंटर कालेज की सौम्या विश्वकर्मा तथा राज कालेज के अनुज मौर्या संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। टीडी कालेज की तान्वी यादव तथा राज कालेज के ऋषिकांत संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तथा टीडी महिला पीजी कॉलेज की साक्षी यादव और बीआरपी इंटर कालेज के राजवीर यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। रील मेकिंग में हरिहर पब्लिक स्कूल की दीपा यादव और साक्षी जायसवाल की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। होली चाइल्ड के राज सिंह और ईशान गुप्ता की टीम दूसरे स्थान पर रही। टीडी महिला पीजी कॉलेज की टीम जिसमें अंकिता, आयुषी, तन्वी और वंदना थीं, उन्हें तीसरा स्थान मिला। ड्रामा प्रतियोगिता में टीडी महिला पीजी कॉलेज की टीम को प्रथम स्थान मिला। टीडी ला कालेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं फार्मेसी कालेज की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसके माध्यम से प्रतिभागियों में एड्स से जुड़ी जानकारियों को परखने की कोशिश की गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया।कार्यक्रम में जिला टीबी उन्मूलन केंद्र के समस्त स्टाफ लोग, टीबी-एचआईवी कोऑर्डिनेटर एवं एड्स कार्यक्रम के स्टेट एवं जनपदीय घटकों के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।