January 25, 2026

मरकजी सीरत कमेटी ने एसपी को सौपा ज्ञापन

Share


जौनपुर

सीरत कमेटी के सदर शौकत अली मुन्ना राजा की अगुआई में और साबिक सदर अरशद कुरैशी की सरपरस्ती में आज कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी जौनपुर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सदर मुन्ना राजा ने बताया की आगामी त्यौहार रबी उल अव्वल में शासन प्रशासन की मुस्तैदी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ताकि प्रोग्राम और जुलूस जलसे ने कोई विघ्न न उत्पन्न हो।
इस मौके पर शाहिद मंसूरी,एकराम सौदागर,
फिरोज़ अहमद पप्पू ,सरताज अहमद सिद्दीक़ी ,मोहम्मद शकील माज़ राइन,शोएब अहमद समीर,उस्मान राइन,डॉ अर्शी नवाज़,नेयाज़ ताहिर शेखू
,रियाजुल हक़,दानिश इकबाल,
शीराज अहमद,रेयाजुद्दीन अल्वी,मेराज ख़ान,बख्तियार
आदि लोग मौजूद रहे।

About Author