September 20, 2024

वाराणसी मण्डल की मण्डलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आज टी डी इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न

Share

वाराणसी मण्डल की मण्डलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आज टी डी इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुई, बालक एवं बालिका वर्ग मे , वाराणसी गाजीपुर चंदौली और जौनपुर की टीम ने प्रतिभाग किया  जौनपुर, । प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री दिनेश कुमार सिंह पूर्व आयुक्त ने कहा कि , बच्चों मे खेल के साथ संस्कार की आवश्यकता है सभी छात्रों से अनुरोध है कि अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों का सम्मान करें और आप जिस क्षेत्र में आगे बढ़ सके चाहे वह खेल का हो या शिक्षा का उसमें बढ़ चढ़कर के भाग लीजिए खेल में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता है खेल भावना से ही खेल खेलने चाहिए इससे मानसिक एवं शारीरिक विकास होता हैतथा आपस में सौहार्द का वातावरण बना रहता है श्री सिंहने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त  करते हुए प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया । प्रधानाचार्य डा़  सत्य प्रकाश सिंह  नेपूर्व आयुक्त दिनेश कुमार सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि  कोरोना कल में आपका कार्यकाल बेहद ही सराहनी रहा है  आप द्वारा किए गए कार्य को जनपद भूल नहीं सकता है प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह नेउपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया  ।, , सीनियर बालक वर्ग में जौनपुर विजेता तथा  , उपविजेता वाराणसी रहा। तथा बालिका वर्ग में वाराणसी विजेता , उपविजेता जौनपुर  रहा।सब जूनियर बालक , वाराणसी विजेता तथा गाज़ीपुर उपविजेता रहा जूनियर बालिका वर्ग मेंवाराणसी विजेता चंदौली उपविजेता रहा । निर्णायक की भूमिका में राजीव सिंह टी डी कॉलेज, निखिल सिंह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सोमेश कुमार गुप्ता ग्रामोदय इंटर कॉलेज रहे, टी डी इंटर कॉलेज से रमेश चंद्र सिंह, राजेश सिंह,  दिनेश सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह विभूति विक्रम सिंह मयंक शेखर अभिषेक कुमार सिंह अंबर सिंह आदि ने महती भूमिका निभाई, जिला क्रीड़ा सचिव हृदय कुमार सिंह एवं मण्डलीय सचिव  गोपाल जी नै सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

About Author