September 20, 2024

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की अनूठी पहल: डॉ: अंजना श्रीवास्तव

Share

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी

शाहगंज। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघरवारा परिसर में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता बैंक की निदेशक व ब्लॉक प्रभारी डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।एकत्रित ग्रामीणों से अमृत कलश में एक चुटकी भर मिट्टी ली गई। उपस्थित ग्राम वासियों को देश को विकसित करने के लिए शपथ दिलाई गई।भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों के प्रति समर्पण और श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश देश- भक्ति के रंग में रंग गया है।उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में केवल परिवारवाद का विकास होता था लेकिन भाजपा की सरकार देश के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के ऐतिहासिक योगदान और उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि सरकार देश के हर नागरिकों के मन में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों में शहीदों को महत्व देने के बजाय वंश और परिवार को महत्व दिया जाता था।भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री व बदलापुर के प्रभारी पवन कुमार पाल ने सरकार के कार्य को सराहा।भाजपा मंडल अरसिया के अध्यक्ष भीम सिंह (भोले ) ने मंचासीन अतिथियों व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र शाह, ग्राम ,अमरजीत यादव प्रधान, अमितेश यादव, नरसिंह वर्मा, गुड्डू बिंद, धर्मेंद्र सिंह ,प्रवेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author