November 16, 2025

वनवासी समाज द्वारा भक्तमाल की कथा का आयोजन

Share

केराकत

भक्तमाल की कथा-ज्ञानयज्ञ का आयोजन केराकत क्षेत्र के ग्राम डेढूआना में गुरुवार से प्रारम्भ हुआ। कथा के मुख्य यजमान किशन बनवासी रहे, कथा वाचक काशी के आचार्य पंडित बृजेश त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी सिन्कु महराज सहित अनेक सहयोगियों द्वारा ज्ञान की गंगा बहाई जा रही है, अमृतमयी कथा का समस्त क्षेत्रवासी श्रोतागण रसपान किए।

इस कथा के मुख्य रूप से योजनाकार केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी रहे, व कथा के आरंभ से लेकर समापन तक बने रहे, आरती कर कथावाचक का आशीर्वाद लेतें हुए सभी श्रोताओं कों बधाई भी दिया कि आप लोग इतने अनोखे और अद्भुत आयोजन में सहयोग प्रदान कर इतिहासिक कार्य के आयोजन में सहभागी बन रहे है। पूर्व में भी सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु पूर्व विधायक नें कई बड़े आयोजन कर चुके हैं, पूर्व में अपने खर्चे से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करीब 200 से अधिक वनवासी समाज के लोगों को,हिन्दू धर्म में घरवापसी कराते हुए उन्हें बाकायदा दीक्षा दिलाते हुए पूजन अर्चन कर सत्कर्म के मार्ग पर प्रेरित करते रहतें है।

कथावाचक आचार्य पंडित बृजेश त्रिपाठी नें कहा कि हमें नशा नही करना चाहिए,अपने भोजन में मांसाहार कों सम्मलित नही करना चाहिए। नशा नाश की जड़ है अपने बच्चों को शिक्षा देने पर बल दे,शिक्षित बनाने की दिशा में कार्य करें। इस प्रकार का आयोजन क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है,वास्तव में इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता है।
यह कथा आज अंतिम सत्र में थीं,कल अंतिम दिन 10 सितंबर को भंडारे का आयोजन है।

उक्त अवसर पर पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी एवं भाजयुमो के जिला मंत्री गौतम मिश्र गोलू, आर.डी. चौधरी,बिना सिंह,विनय यादव,बबलू यादव,बदल राय,रामचंद्र बनवासी,दलसिंगार वनवासी,अनिल वनवासी,गीता, मीना सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About Author