September 20, 2024

किसानों के लिए मुसीबत बने बेसहारा पशु

Share


खेतासराय(जौनपुर)
खेत में दर्जनों की संख्या में चर रहे बेसहारा पशु किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं,किसानों की फसल बर्बाद कर दे रहे हैं दर्जनों की संख्या में एक साथ चलने वाले यह गाय,सांड किसानों के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं जबकि पशुओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे कर रही हो परन्तु क्षेत्र में इन दावों की कलई खुलती हुई नजर आ रही है किसान रात में जाग कर खेत की रखवाली कर है हैं।इन पशुओं की वजह से धान,मक्का इत्यादि फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान हैं ।उधर प्रशासन भी इनको लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है ऐसे में किसानों को भारी चपत लगना तय माना जा रहा है।क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव पोरई कलां के किसान गिरीश कुमार मिश्र ने बताया कि रात में जाग कर रखवाली करना पड़ रहा है पशुओं के वजह से मक्का इत्यादि की खेती बन्द कर दिया हूँ अब धान भी नहीं बच पा रहा है।
जमदहां के किसान हाजी नौशाद खान ने कहा पहले तो सिर्फ सांड और नीलगाय की वजह से फसल बर्बाद हो रहा था अब तो लोग गाय को भी छोड़ना शुरू कर दिए हैं।

About Author