इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज की दिलाई शपथ

जौनपुर, शाहगंज में अंतर्राष्ट्रीय शुद्ध वायु एवं स्वच्छ वातावरण दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, कर्मचारियों और अस्पताल में आए मरीज व तिमारदारों को वातावरण शुद्ध रखने की शपथ दिलाई गई।
चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जागरुकता की कमी के कारण पृथ्वी पर प्रदूषण बढ़ने के कारण इसके बुरे प्रभाव से मनुष्य समेत धरती के सभी जीव जंतु पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। मौसम पूरी तरह से परिवर्तित हो गए हैं। अगर इसपर गम्भीर नहीं हुए तो भविष्य में हमारी आने वाली नस्लों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों, कर्माचारियों, मरीजों और तीमारदारों को वातावरण शुद्ध रखने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डा. अमित सिंह, डा. आरबी यादव, डा. संजीव यादव, डा. राकेश यादव, डा. आरके वर्मा, डा. जामालुउद्दीन, मो. अब्बास बिस्मिल्ला, गिरीश यादव, विजय यादव, आरके पांडेय, अशोक कुमार, रमेश चंद, प्रदीप कुमार आदि रहे।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
