नगर शाहगंज के सेंट जेवियर स्कूल के छात्र -छात्राओं ने शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 सितंबर को नगर शाहगंज के सेंट जेवियर स्कूल के छात्र -छात्राओं ने प्रधानाचार्य श्री संदीप सिंह जी, एच ओ डी श्री संजय सिंह जी के दिशा निर्देश में शिक्षक दिवस मनाया, जहां पर प्रधानाचार्य जी ने अपने कर कमलों द्वारा केक काटकर छात्र -छात्रों को खिलाया और यह भी पूछा कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है ? जहां पर सिद्धि अग्रहरि, जिया यादव, जान्हवी सिंह और यशी कारण ने बताया कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। गुरु ही है जो हमारी अज्ञानताओ को दूर करते हैं और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं ।
प्रधानाचार्य जी ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था उनके जन्म दिन को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में बनाते हैं । शिक्षक एक कुंभकार की तरह होता है जिस प्रकार कुंभकार मिट्टी के घड़े को अलग-अलग रूप देकर उसे संवरता है उसी तरह शिक्षक भी अपने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका उचित मार्गदर्शन करता है जिससे सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। और यह भी बताया कि गुरु ईश्वर से भी श्रेष्ठ होता है, इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य कामना की।
जौनपुर जिला से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
