November 16, 2025

नगर पालिका परिषद के परिसर में भूतपूर्व चेयरमैन स्व. जितेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा काहुआ आयोजन

Share


शाहगंज ,जौनपुर ,शाहगंज नगर पालिका परिषद के परिसर में भूतपूर्व चेयरमैनगर पालिका परिषद के परिसर में भूतपूर्व चेयरमैन स्व. जितेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनन स्व. जितेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने पूर्व चेयरमैन के व्यक्तित्व को याद किया और उनके जीवट और लोकप्रियता को अद्वितीय बताया । उन्होंने कहा कि स्व. जितेंद्र सिंह ने शाहगंज के विकास के लिए अपार मेहनत की और उनके काम आज भी नजीर की तरह हैं । उन्होंने कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों से उनका लगाव आज भी नहीं भूलता।सभा का संचालन पूर्व सभासद मकसूद हसन व सभी के प्रति आभार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के पुत्र व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह (बंटी ) ने की । इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, सभासद राम प्रसाद मोदनवाल सभासद, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सफीक अहमद, हाजी अखलाख, बजरंगी गुप्ता , संदीप गुप्ता, अरशद अंसारी, अफजल, अशोक कुमार पल्लू, संतोष अग्रहरी वकील साहब ,जसीम भाई, भानु प्रताप अग्रहरी एडोकेट , जसीम खान, विस्मिला भाई, अनिल मोदनवाल, अब्दुल्ला सभासद, राम मिलन मोदावल, आशुतोष कुमार ,अर्पित जायसवाल, कृष्ण कांत सोनी, सुलीन कुमार टप्पू, सिकंदर साहू, श्रेयश मोदवाल, मो फैजान, डॉक्टर रफीक फारुकी अधीक्षक, मनीष जायसवाल, धीरज जायसवाल टोनी , विकास अग्रहरी, विजय जायसवाल,आदि लोगो समिलित दे।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author