November 16, 2025

अच्छे शिक्षक को स्वास्थ्य,वेशभूषा,व चारित्रिक रूप से दृढ़ होना चाहिए– डॉ संतोष -केक काटकर परिषदीय विद्यालयों मनाया गया शिक्षक दिवस

Share

अच्छे शिक्षक को स्वास्थ्य,वेशभूषा,व चारित्रिक रूप से दृढ़ होना चाहिए—— डॉ संतोष —केक काटकर परिषदीय विद्यालयों मनाया गया शिक्षक दिवस—मछलीशहर शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय जमालपुर में अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉ संतोष तिवारी ने बच्चों व विद्यालय स्टाफ के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक आदर्श शिक्षक से राष्ट्रपति के पद पर आसीन होने वाले ऐसे महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए।शिक्षक हमेशा सकारात्मक सीख देता है।एक अच्छे शिक्षक को स्वास्थ्य,वेशभूषा,व चारित्रिक रूप से दृढ़ होना चाहिए।शिक्षक द्वारा बच्चों को स्नेह दिया जाय।शिक्षक का धैर्य वान, नेतृत्व कर्ता, व आत्मसम्मान से परिपूर्ण होना आवश्यक है।विद्यालय में बच्चों को कृष्णराज यादव,राकेश यादव,दयाशंकर प्रजापति,अभिषेक सिंह,रामराज यादव ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया।

About Author