मनाई गई तीसरी पुण्य तिथि,लोगो ने पेश की खिराजे अकीदत

Share


जौनपुर
शहर के जाने माने पत्रकार रियाजुल हक़ की धर्म पत्नी समाजसेविका की तीसरी पुण्य तिथि पर उनको याद किया गया और लोगो ने उनकी कब्र पर पहुंच कर खिराजे अकीदत पेश किया ।
समाज सेविका ने अपने जीवन में एक एनजीओ की स्थापना की थी जो आज भी समाज में उनके मिशन को आगे बड़ा रही है।
गंभीर बीमारी के बाद समाज सेविका 5 सितंबर 2020 को बीएचयू के सर सुंदर लाल मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली थी,लोगो ने दो मिनट मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,इस मौके पर अहसाले सवाब के लिए कुरान का पाठ भी किया गया,जरूरत मंदो को भोजन, दवा का भी प्रबंध इस मौके पर किया गया ।
खिराजे अकीदत पेश करने वालो में मुख्य रूप से मास्टर सेराज अहमद,विजय अग्रहरी,प्रो शम्स आलम,दिलदार अहमद,ताज मोहम्मद,अरशद,शब्बीर हैदर,राजेश गुप्ता,संतोष यादव,मो कलीम सिद्दीक़ी,अब्दुल सलाम,खालिक,एजाज हाशमी,वामिक,एस नेयाज,अशियम एहसान,सलीम सहजादे,बख्तियार, इमाम ए पुलिस लाइन जावेद अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

About Author