November 16, 2025

प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब-जूनियर एवं जूनियर कुश्ती का आयोजन

Share

जौनपुर – खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका कुश्ती (अण्डर-17) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 21 सितम्बर, 2023 तक मुरादाबाद में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में सब-जूनियर बालिका कुश्ती का जनपदीय चयन परीक्षण 09 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2006 या 2007 का होना चाहिए जबकि 2008 में जन्मे खिलाड़ी चिकित्सक अथवा माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 12 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती (अण्डर-20) प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 सितम्बर, 2023 तक गोरखपुर में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालक कुश्ती का जनपदीय चयन परीक्षण 14 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2003, 2004 होना चाहिए जबकि 2005 में जन्मे खिलाड़ी चिकित्सक अथवा माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती (अण्डर-20) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2023 तक देवरिया में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालिका कुश्ती का जनपदीय चयन परीक्षण 30 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2003, 2004 होना चाहिए जबकि वर्ष 2005 में जन्मे खिलाड़ी चिकित्सक अथवा माता-पिता के प्रमाण-पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 05 अक्टूबर 2023 को प्रातः 8 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर अवश्य आयें। उक्त जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने दी है।

About Author