सीरत कमेटी के अध्यक्ष का मुस्लिम सजावट कमेटी ने किया स्वागत

जौनपुर शहर के हरलालका रोड की मुस्लिम सजावट कमेटी के अध्यक्ष अंजुम सिद्दीकी और उनकी टीम ने नव चयनित सदर शौकत अली मुन्ना राजा का भव्य स्वागत आज अपनी कमेटी की तरफ से किया ,इस मौके पर श्री मुन्ना राजा ने कहा की यह त्योहार हम सब का है और शहर की तमाम सजावट कमेटी और अखाड़ों को एक साथ मिलकर हम सब के प्यारे नबी सरवरे कायनात का जलसा और जुलूस को कामयाब करना है।
इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के,असीम मछलीशहरी ,रियाजुद्दीन अल्वी, शहाबुद्दीन विधार्थी,सरताज सिद्दीकी,रियाजुल हक,इकराम सौदागर,शकील माज राइनी,जफर मसूद,फिरोज कुरेशी,शोबी ताज कादरी,हाजी सैय्यद फरोग,शोएब अहमद समीर,शोएब पठान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।