September 20, 2024

सुरिस गांव में डॉक्टर संतोष का हुआ जम कर स्वागत

Share


जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज नगर के बगल स्थित सुरिस गांव निवासी डॉक्टर संतोष कुमार के पीजीआई टांडा में सेवारत होने से ग्रामीणों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है । पीजीआई में तैनाती के बाद उनके प्रथम गांव आगमन पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया । राम आसरे और भानमति के सबसे छोटे पुत्र डॉ संतोष के एक बड़े भाई और तीन बहनें हैं । बड़े भाई त्रिभुवन पीएलकेपी इण्टर कॉलेज उन्नाव में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं । डॉ संतोष के पिता कृषक हैं । उनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भादी से हुई और कक्षा 6 से कक्षा 12 तक वो नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं में पढ़े । इसके बाद मेडिकल की तैयारी लखनऊ में रहकर की । वहां से उनका चयन अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर में हुआ और एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की ।
पहली बार गाव आने पर मित्रों शैलेंद्र कुमार (शेरू) बी डी सी सुरिस, अशोक कुमार, मनोज यादव, देवा, विकास, संदीप ,दीपक, राहुल, अंगद, भानु प्रताप सागर, चंद्र सेन आदि लोगो ने खुशी जाहिर की ।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ सिंह की रिपोर्ट

About Author