सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 73 प्रार्थना पत्र में 28 का निस्तारण
जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 73 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मौके पर 28का निस्तारण किया गया।शेष प्रार्थना सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। वहीं एक सप्ताह के अंदर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का आदेश सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी को दिया। फरियादियों के साथ मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करें।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी,नपा ईओ प्रदीप कुमार गिरि, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी,डा रफीक फारुकी, सरपतहा थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह, कस्बा कानूनगो संजय सिंह, समेत सभी विभागों के अधिकारी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
