September 20, 2024

न्यू देलही पब्लिक स्कूल की छात्राओं संग अध्यपिकाओं ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रधान-मंत्री सहित देश के जवानों को भेजी राखी

Share

जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज के न्यू डेलही पब्लिक स्कूल , इमरानगंज में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल की निदेशिका कहकशां खान के निर्देशन में छात्र छात्राओं संग अध्यपिका ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। विद्यालय की छात्राओं व अध्यपिकाओ ने देश के माननीय प्रधान-मंत्री , गृहमंत्री , रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री सहित , देश की सुरक्षा में लगे सेना के जवानों , व जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक को राखियाँ भेजी । इस कार्यक्रम के संबंध में निदेशिका कहकशाँ खान ने बताया कि देश के सैनिकों की सजगता की वजह से ही इस देश के नागरिक विशेषकर महिलाएं पूर्णतः सुरक्षित हैं। इसलिये इन राखियों के पहले हकदार वे ही हैं।माननीयों के साथ ही हमारे स्कूल की छात्राओं ने आर्मी ने जवान, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्ष, उपजिला जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को भी राखी भेज कर अपने को सुरक्षित व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।इस क्रम में अध्यापिका मंजू पाल ने बताया कि हम अपने छात्राओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री सहित देश के जवानों को अपनी सुरक्षा के लिए राखी भेजी हैं । इन्ही की वजह से आज हम सब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।इस
कार्यक्रम में , शेरिष , अनुष्का ,श्रीविधी, श्रेया यादव ,शिप्रा, जस्मिन
राव ,निधी ,राहेमिन ,निष्ठा ,नज़ीफ ,प्रियांशी राय आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यपिकाओं मन्जू ,आकांक्षा ,नीता ,संज्ञा सहित प्रधानाचार्य प्रभात पाठक एवं सचिव मिर्जा अज़फर बेग महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author