September 20, 2024

भारतीय सनातन परंपरा का अभिन्न अंग है नाग पंचमी का त्यौहार:डॉ.उमेश चंद तिवारी

Share

शाहगंज । भारत देश में नाग पंचमी के त्यौहार के दिन नई पीढ़ी में खेलकूद के प्रति उदासीनता को लेकर पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सुईथाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय ऊँचगांव जौनपुर के प्रबंधक डॉ उमेश चंद तिवारी गुरुजी ने बताया कि नाग पंचमी का त्यौहार देश के नागरिकों में आपसी सौहार्द बढ़ाने का कार्य करता है। यह ऐसा पर्व है जो देश के नागरिकों को आपसी भाईचारे की भावना से जोड़ने का काम करता है। यह पावन पर्व भारतीय सनातन परंपरा का अभिन्न अंग है।इस त्योहार से शारीरिक, मानसिक, धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नयन होता था। समाज के व्यक्तियों को आपस में जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए क्योंकि शारीरिक विकास होने से ही हमारा बौद्धिक विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियां इसी प्रकार से खेलकूद से विमुख होती जाएंगे तो इससे संपूर्ण मानव जाति के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी इसलिए लोगों को रुचि लेना होगा।

About Author