बरसठी बाजार की जल भराव की समस्या रक्षाबंधन बाद बनेगी नाली –जज सिंह अन्ना

मछली शहर विधानसभा की बरसठी बाजार में लगातार 5 वर्षों से जल भराव की समस्या ने बाजार वासियों के जीवन को दूभर कर दिया है जिला परिषद जौनपुर द्वारा इस समस्या का निदान कर दिया गया जिला परिषद जौनपुर द्वारा 650 मी नाली पास करके रक्षाबंधन बाद एक मीटर गहरी दो फीट चौड़ी बाजार के बीचो-बीच नाली बनाई जाएगी जो जरोटा रोड पर नदी में दो सीफ्टों में मिलाया जाएगा आज जिला परिषद के जेई मनोज यादव और ठेकेदार शैलेंद्र सिंह का जज सिंह अन्ना के साथ दौरा हुआ अधिकारी और ठेकेदार और सुपरवाइजर ने जल भराव की समस्या को देखा साथ में पंडित दिनेश त्रिपाठी बीडीसी मौर्य जी अरुण प्रधान सहित बहुत से गणमन उपस्थित रहे जिन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष को बधाई देते हुए बरसठी बाजार समस्या हल करने के लिए धन्यवाद दिया ।
