बिना मान्यता के संचालित स्कूल को कराया बंद

Share

जांच की खबर लगते ही अन्य स्कूलों में हो गई छुट्टी

खंड शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई से हड़कंप

शाहगंज।
बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ
बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने फर्जी स्कूल को बंद कराते हुए वहां पढ़ रहे बच्चों को पास के प्राथमिक विद्यालय में नामांकित करने की कारवाई की है। उधर इस विद्यालय में जांच की खबर लगते ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के संचालक बच्चों की छुट्टी कर स्कूल बंद कर दिए।
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में शाहगंज विकास खंड के बीईओ अमरदीप जायसवाल ने पिछले एक पखवाड़े से फर्जी स्कूलों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है।
विभाग के अधिकारी को गोपनीय सूचना मिली कि बड़ा गांव कस्बे में संचालित
माँ कल्पा देवी विद्यालय को फर्जी तरीके से बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है। इसका अटैचमेंट दूसरे अन्य विद्यालय से कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, नोडल शंकुल बुधिराम अपनी टीम के साथ दोपहर काल विद्यालय में पहुंच गए। वहां मौजूद प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से विद्यालय के मान्यता की काफी मांगे गई तो वह नहीं दिखा सके । बाद में स्कूल प्रबंधक प्रकाश बिंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखाया।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को पूरी तरह से बंद करते हुए पास के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बुलाकर यहां नामांकित सभी बच्चों का दाखिला उनके यहां करने की कार्रवाई शुरू की।
बड़ागांव क्षेत्र में इस विद्यालय में चल रही जांच की खबर लगते ही आसपास के अन्य विद्यालयों के संचालक विद्यालय में छुट्टी कर स्कूल बंद कर दिए।

About Author