September 20, 2024

कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाना अनुप्रिया पटेल की सबसे बड़ी प्राथमिकता: पप्पू माली

Share

जौनपुर ।अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जौनपुर जिला मुख्यालय वाजिदपुर में बुधवार को पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के संघर्ष के दिनों को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया ।कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।केंद्रीय मंत्री की मंशा है कि जिन पुराने कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती दिलाने के लिए काम किया पार्टी के ऐसे जांबाज सिपाहियों का सम्मान होना चाहिए।प्रयागराज पीजी टंडन पार्क में रैली का दिन पार्टी के लिए काला दिवस था। श्री माली जौनपुर जनपद के उस समय के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक थे जिन्होंने संस्थापक के साथ कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य किया।शुरुआती समय में पार्टी के लिए एक मजबूत स्तंभ की भांति खड़े रहे जिसके लिए राष्ट्रीय सचिव को माला पहना कर और स्मृति चिन्ह के रूप में संस्थापक का चित्र भेंट करके सम्मानित किया गया।साथ ही साथ जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल भी एक समर्पित पुराने कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किए गए।

राष्ट्रीय सचिव ने यशःकायी डॉ.सोनेलाल पटेल की राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण ,संघर्ष, कठिन परिश्रम और राष्ट्रहित में गरीबों, पिछड़ों, शोषितों, दलितों और समाज के दबे – कुचलों की आवाज उठाने के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक का पूरा जीवन राष्ट्र के उत्थान के प्रति समर्पित रहा ।सन्1999 का 23 अगस्त का दिन पूरे भारत देश के लिए ऐतिहासिक दिन है।आज के ही दिन पार्टी के संस्थापक एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे इसी समय पुलिस ने अत्यंत निर्दयतापूर्वक उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए थे।उन्हें मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया गया था।उनके साथ-साथ पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी घायल हो गए थे। प्रयागराज पीजी टंडन पार्क में रैली का दिन पार्टी के लिए काला दिवस था।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल तथा संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश पटेल ने किया।इस अवसर पर लाल प्रकाश पाल प्रदेश सचिव, अनिल जायसवाल, गुरुदीन यादव, डॉ.मनीष यादव, संजय यादव ,संतोष पटेल ,मानसिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author