September 20, 2024

कुष्ठ रोगी खोज अभियान सफल बनाने की रणनीति बनाई

Share


जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुटहन एवं करंजाकला पर मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण किया गया। इसके माध्यम से एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
जिला कुष्ठ अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ प्रभात कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित क्षेत्रों में कुष्ठ रोग के बारे में सामाजिक भ्रांतियों को तर्कों के माध्यम से दूर करने के लिए कार्य करने की अपील की। उन्हें आवंटित जनसंख्या की सघन जांच कर संदिग्ध रोगियों को संदर्भित करने का निर्देश दिया। साथ ही चिकित्साधिकारी द्वारा सत्यापित मरीजों का तुरंत उपचार शुरू कराने का निर्देश दिया जिससे कि उन्हें विकलांगता से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि चमड़े पर दाग और सुन्नपन ही कुष्ठ रोग का शुरुआती लक्षण है। शुरुआत में ही पहचान हो जाए और उपचार शुरू हो जाए तो इस रोग से आसानी से मुक्ति मिल सकती है। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, कुष्ठ कर्मचारी और सभी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

About Author