November 16, 2025

जनपद में पीवीसी कार्ड का वितरण शुरू

Share


जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में सात जुलाई को पीवीसी कार्ड (भारत योजना के प्लास्टिक पर प्रिंट होकर आने वाले कार्ड) के वितरण का शुभारंभ कर चुके हैं। जनपद में भी ब्लाकों पर 21 अगस्त को पीवीसी कार्ड पहुंच चुके हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रथम चरण में जनपद में कुल 1,32,000 के लगभग कार्ड वितरित किए जाएंगे। इन्हें चरणबद्ध तरीके से वितरित करने की योजना है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पंचायत सहायक, आशा कार्यकर्ता, कोटेदार और आयुष्मान मित्र आधार वेरीफाई करने के बाद लाभार्थियों को कार्ड बांटेंगे। ब्लाक स्तर पर कार्ड वितरण के लिए चिकित्सा अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्साधिकारी को नोडल नामित किया गया है।

About Author