January 25, 2026

मर रहा किसान, एक तरफ बरसात नहीं, दूसरे शारदा सहायक खंड 39 नहर में पानी नहीं

Share

मछली शहर विधानसभा के जंघई, गोधना, मीरगंज बाजार, कटवार, जाने वाली शारदा सहायक खंड 39 प्रयागराज के नहर में इतना कम पानी है कि 15 वर्षों का रिकॉर्ड टूट रहा है किसी भी किसान के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है किस तरह जनरेटर का प्रयोग करके जो 190 रुपए घंटे ले रहा है एक बीघा खेत सीच ले रहे हैं एक तरफ जहां प्रकृति ने बरसात नहीं करके किसानों को मार रहा है वही शारदा सहायक खंड 39 में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पानी नहीं आ रहा है इस समस्या को उठाने वाले कोई जिलाधिकारी जौनपुर हो या जिलाधिकारी प्रयागराज हो नहीं है जनमानस परेशान है वही जौनपुर नहर में मंत्री जी का क्षेत्र होने के कारण अधिक पानी दिया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जिलाधिकारी जौनपुर से अपील है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल शारदा सहायक खंड 39 नहर में पानी बनवाने की कृपा करें ।

About Author