सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त 2023 के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संदीप सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर शाहगंज के सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण में 15 अगस्त 2023 के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य श्री संदीप सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण कर, एच ओ डी श्री संजय सिंह, अध्यापक- अध्यापिकाओं एवं सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने परेड करते हुए तिरंगे को सैलूट किया तत्पश्चात राष्ट्रगान कर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया , माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलित कर एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधि- विधान से पूजा अर्चना की, जिसके उपरांत छात्र -छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसे देखकर सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए और सेंट जेवियर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया
जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट
