हर वर्ग के बेबस लाचारों की लड़ाई हमारी लड़ाई है—तूफानी सरोज

Share

हर वर्ग के बेबस लाचारों की लड़ाई हमारी लड़ाई है—
तूफानी सरोज
मुफ्तीगंज जौनपुर
केराकत विधान सभा क्षेत्र के विधायक तुफानी सरोज गरीबो मजलूमो की लड़ाई लड़ रहे है
इस सरकार में हर गांव में चाहे जिस जाति के हो उनको दबाया जा रहा है लेकिन केराकत के विधायक तुफानी सरोज सूचना मिलने पर उनकी लड़ाई लड़ रहे है खास करके विश्वकर्मा समाज, अनुसूचित समाज,चौहान समाज,निषाद समाज,नाई ,धोबी,मौर्या समाज तमाम ऐसै समाज है जिनकी लड़ाई तुफानी सरोज लड़ रहे है एक फोन से हुई वार्ता पर उन्होने बताया कि इस सरकार में कुछ ऐसे लोग और कुछ ऐसै तत्व है जो अधिकारी कर्मचारी को खरीद कर कहीं गरीब का मड़हा गिरा दे रहे है बुल्डोजर के नाम पर तो कहीं उनकी जमीन हड़प ले रहे है लेकिन सरकार इसको संज्ञान में नहीं ले रही है हमारी सरकार नहीं है लेकिन गरीब जनता हमें चुनी है तो उनकी लड़ाई हम लड़ते रहेगे गरीब की लड़ाई सदन तक ले जायेगे केराकत विधान सभा क्षेत्र के हर वर्गो की लड़ाई हम लड़ते रहेगे।यही हमारा सिद्धान्त है । गरीबो के म।न सम्मान की लड़ाई में हम हमेशा आगे दिखेंगे

About Author