शहीद रामदुलारे सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

नगर के मीरपुर तिराहे पर स्थापित उक्त शहीद को सांसद बी पी सरोज ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
मछलीशहर।नगर के मीरपुर तिराहे पर स्थापित शहीद राम दुलारे सिंह की मूर्ति पर सांसद बी पी सरोज ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।अगस्त क्रांति के दौरान उक्त 19अगस्त 1942 को तहसील कार्यालय पर लगै यूनियन जैक झंडे को उतारकर तिरंगा झंडा फहराते समय अंग्रेजी सिपाहियो द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गए थे बाद में उनकी मौत हो गई थी।नगर के मीरपुर तिराहे पर स्थापित उक्त शहीद की प्रतिमा पर रविवार को सांसद बी पी सरोज,जिलाध्यक्ष रामविलास पाल और डा आर बी चौहान,भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है।