September 19, 2024

शिक्षकों ने 18 सूत्री मांग के निराकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Share


बदलापुर। विकास क्षेत्र के उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने सोमवार को पुरानी पेंशन की बहाली सहितअपनी मांगों के समर्थन में विधायक रमेश चंद्र मिश्र को अठारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश ,अध्ययन अवकाश ,कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति व तैनाती ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों की प्रोन्नति वेतनमान आदि अठारह सूत्रीय मांगों का निराकरण शिक्षक हित में होगा। शिक्षकों ने विधायक से कहा कि इस संबंध में अब तक प्रदेश में धरना प्रदर्शन सहित कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है किंतु प्रदेश सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। इस बात को लेकर शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश है। ज्ञापन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, अरविंद कुमार यादव ,दिवाकर द्विवेदी, बजरंग बहादुर गुप्ता, जयप्रकाश तिवारी, अनिल सिंह,नमिता मिश्रा, अर्चना सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह, गुरदयाल सिंह आदि लोग मौजूद थे। क्ष

About Author