September 19, 2024

चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, तीन हुए फरार

Share


– जौनपुर / चंदवक पुलिस ने रविवार रात बजरंग नगर जरासी मार्ग के बहद अइलिया गांव से चोरी की योजना बनाते समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी में एक सोने की अंगूठी, उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को का चालान न्यायालय भेज दिया।
चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह यस आई मुरलीधर व हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि बजरंगनगर जरासी मार्ग पर बहद अइलिया गांव में आधा दर्जन की संख्या में चोर चोरी की योजना बना रहे।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीन को पकड़ लिया तथा तीन अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम कल्लू वनवासी, चंदन वनवासी पुत्र बुधिराम वनवासी, धर्मेंद्र वनवासी पुत्र शंकर वनवासी निवासी चेवार चड़ियापार, देवगांव बताया। इनके पास से तलाशी में सोने की एक अंगूठी, दो लोहे की चौकोर सरिया, पेचकस, पिलास, संबल मिला। पूछताछ में फरार आरोपियों का नाम सूरज वनवासी पुत्र घुरहू, टूटे उर्फ टुनटुन वनवासी पुत्र शंकर वनवासी निवासी चेवार चड़ियापार व सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी चेवार रुद्रपुर थाना देवगांव बताया। पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश कर रही है।

About Author