काश पुलिस शिकायत को लिया होता गंभीरता से

काश पुलिस शिकायत को लिया होता गंभीरता से
मछलीशहर।काश पुलिस पूर्व में की गई शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की होती तो घटना टल सकती थी।ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस ने विवाहिता के नसेरी देवर के विरुद्ध की गई शिकायत पर कठोर कार्यवाही नहीं की।उसका प्रतारित करना जारी रहा जिससे ऊबकर विवाहिता कंचन ने मौत को गले लगा लिया।