ओमेगा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी छातीडीह में भारत-पाक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम

ओमेगा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी छातीडीह जौनपुर के प्रांगण में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार भारत-पाक विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 65 जौनपुर श्रीमती रंजना सिंह मौजूद रहीं। विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत के साथ विभीषिका को प्रदर्शित करते हुए एक लघु नाटिका का भी मंचन किया। इस अवसर पर रंजना सिंह, अजय मिश्रा,नंदिनी सिंह,नीलम यादव,संगीता यादव ,करिश्मा, मोनी, सारिका, पूजा,स्वाति,एकता सिंह, प्रिया, विद्यासागर,राजकुमार, सतीश, वंदना, शकुंतला, जयनाथ, सोनम, स्मृति, अभिषेक सिंह, अखिलेश मिश्रा, संगीता सिंह,मीना सिंह,डाली, दिलीप गुप्ताप्रमोद शर्मा सहित पूरा ओमेगा परिवार उपस्थित रहा।