पहले शीट बेल्ट और हेलमेट तब घुमाओ चाभी

Share

खुटहन‌
पूरे देश में प्रतिदिन बीमारी से उतनी मौतें नहीं होती,जितना की दुर्घटना में। थोड़ी सी सावधानी बरतने से ऐसी अनहोनी घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है। चार पहिया का सीट बेल्ट और बाइक पर हेलमेट पहनने के बाद ही चाभी घुमाने की आदत डालें। उक्त बातें ब्यापार मंडल इकाई खुटहन के सौजन्य से रविवार को स्थानीय चौराहे पर आयोजित यातायात सुरक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने कही।

सीओ यातायात देवेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने का नियम तोड़ने से ही अधिकतर हादसे होते हैं। ऐसी दुर्घटनाएं हमेशा जल्दी के चक्कर में ही होती है।एक अपनी साइड पर सही चल रहा होता है। लेकिन जब दूसरा रांग होकर ओवरटेक करता है तो अक्सर भिड़ंत हो जाती है। जिसमें दोनों को शारीरिक व वाहन की क्षति हो जाती है। इस लिए सड़क के नियम का पालन करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर वाहन की स्पीड बिल्कुल कम कर लें। इंडीकेटर और लाइट के संकेतों पर बराबर ध्यान दें। रोड के बगल लगे बोर्डों पर अंकित संकेतांक को नजर अंदाज़ कदापि न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। इस मौके पर भगवती प्रसाद यादव, दिनेश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, संतलाल सोनी, लालबहादुर मदेशिया, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author