आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक

आज आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक नवदुर्गा शिव मंदिर ओलंदगंज नखास में जिलाध्यक्ष एव वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्ष में की गई, जिसमें तमाम बिंदुओ पर चर्चा के साथ साथ संगठन की सदस्यता पर भी प्रकाश डाला गया। पदोन्नति में भी काफी धांधली हुई है 2017 में जिन आगनवाड़ियों का नाम था किसी को लाभ नहीं मिला, संगठन और शासन से वार्ता में ये तय था कि 50℅ पदोन्नति होगी उसके बाद भी मात्र 33℅ हीं पदोन्नति हुई जिसको लेकर आगनवाड़ियों में काफी आक्रोश है ।
समान कार्य समान वेतन लागू करे सरकार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी मनमानी तरीके से गैर विभागीय कार्य कराए जा रहे है, अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो संगठन विवश होकर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। संचालन महामंत्री मीनाक्षी शुक्ला ने किया बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे रीता श्रीवास्तव, कंचन सिंह किरन सिंह मीना यादव मंजू सिंह चन्द्रकला गीता सोनकर माधुरी सोनिया जया साहनी उर्मिला प्रजापति, ज्योति गौंड़, हिमाद्री दूवे मीना, रागिनी गुप्ता, कृष्णा सिंह रेखा मर्यादा, सुमन मिश्रा, पूनम यादव, आदि उपस्थित रही