September 19, 2024

चांदी का पायल दोनों पैरों का गिरा बालक ने लौटाया

Share

—-
गांव में बालक की ईमानदारी की चर्चा की मिशाल कायम बनी —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बाकराबाद गांव में कौशिल्या देवी उम्र 65 वर्ष सुबह में अपने घर से टहलने के लिए निकली थी कि रास्ते में कहीं दोनों पैर की चांदी कि पायल गिर गयी जब घर आकर महिला ने अपने दोनों पैरों की चांदी की पायल नहीं देखी तो महिला परेशान होकर अपने चांदी कि पायल की तलाश रास्ते पे जाकर की लेकिन उनके चांदी कि पायल नहीं मिला। कि कुछ देर बाद वही गांव के आदर्श बेनबंशी पुत्र दिनेश कुमार बेनबंशी कक्षा सात का छात्र सुबह में वह भी टहलने के लिए गया था। कि रास्ते में दोनों पैर की चांदी की पायल पाया । जब उसको पता चला कि गांव की एक महिला की पायल गिरा है तो। तुरंत कक्षा सात का छात्र आदर्श ने दोनों पैरों का चांदी का पायल महिला के घर पर जाकर लौटाया। चांदी की पायल पाकर महिला के चेहरे पर खुशी की रौनक जागी । वहीं गांव में आदर्श के ईमानदारी की चर्चा फैल गई

About Author