September 19, 2024

इंटर कॉलेज समोधपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

शाहगंज। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों के जीवन पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।9 अगस्त 1925 के काकोरी ट्रेन एक्शन की शौर्य गाथा को प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने याद किया। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों के लिए भारतीय इतिहास का यह अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है जिसे देश हमेशा याद रखेगा। छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कांड​ काकोरी काण्ड के नाम से ​ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के​ इतिहास में प्रसिद्ध है।भौतिकी प्रवक्ता धर्म देव शर्मा ने शहीदों को नमन किया।श्री शर्मा ने व्याख्यान में कहा कि अंग्रेजों के खजाने को लूट लेना वह भी चलती रेल से और उसकी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर कितने साहस, शौर्य, संकल्प और सुनियोजित रणनीति की जरुरत होगी वह भी अपना कोई निजी स्वार्थ नहीं. यह भारत माता के वीर सपूतों का मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ प्रेम था।

इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में सरकार के निर्देशानुसार देश के गुमनाम शहीदों के ब्लॉक एवं तहसील मुख्यालयों में शहीद स्मारकों के निर्माण हेतु छात्रों द्वारा लाई गई मिट्टी एकत्रित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने बताया कि इतिहास के पन्नों में जिन महापुरुषों के नाम के उल्लेख नहीं हैं ऐसे अमर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद स्मारक बनना वीर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। देश का प्रत्येक नागरिक उनके द्वारा देश की आजादी में किए गए योगदानों को याद करेगा। भौतिकी प्रवक्ता धर्मदेव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अत्यंत सार्थक एवं सराहनीय है। इससे हमारे देश की युवा पीढ़ी महान पुरुषों के क्रांतिकारी और बलिदानी जीवन से प्रेरणा लेगी। संगीत शिक्षक प्रेमनाथ सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संगीत छात्रों ने लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया।इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, विनय त्रिपाठी, संतोष कुमार ,मनीष कुमार ,पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार मौर्य,शिवानी सिंह, प्रगति सिंह, प्रीति बरनवाल, मनीष दुबे, सुरेश उपाध्याय, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू आदि उपस्थित रहे।

About Author