यौमे आशूरा का निकला जुलूस, देर शाम ताज़िए हुए दफन

Share


जौनपुर खेतासराय
नगर में सुन्नी समुदाय द्वारा यौमे आशूरा का ताज़िए का जुलूस शनिवार को निकाला गया तो वहीं देर शाम तकिया स्थित करबला में ताज़िए दफन किए गए।
नगर पंचायत खेतासराय में दोपहर मे नगर एवम आसपास के 18 ताजिया चौको से अलग समूह में होकर जुलूस निकाला गया । सभी ताजियादार अपने अपने ताज़िए के साथ फातमान गेट पर एकत्रित हुए । यहां ताजियादारों ने फातेहा पढ़ा फिर यहां से सामुहिक रूप से सभी ताज़िए जुलूस के रूप में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर तकिया स्थित इमामबाड़े मे दफन होने के लिऐ निकले । जुलूस में ताजिया दार ढोल ताशा बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस में शामिल अखाड़ों ने लाठी खेल कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम खां,परवेज अंसारी, आज़म अशर्फी , तबरेज, महमूद खां, जुबैर अहमद इदरीसी,इलियास मोनू, सलीम अहमद सब्बू, इकराम खान , एजाज सलमानी आदि मौजुद रहे वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद जुलूस ने जूलूस का स्वागत किया ।देर शाम ताज़िए करबला में दफन हुए । प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव जुलूस के समय पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे ।

About Author