फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज पर “मिशन शक्ति “के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन संपन्न

दीपक सिंह
शाहगंज जौनपुर फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत एक गोष्ठी आयोजित की गयी।गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज श्री आदेश कुमार त्यागी जी थे।अपने संबोधन में श्री आदेश कुमार त्यागी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंन उपस्थित छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा की शक्ति मिशन मूल रूप से नारी सुरक्षा,नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन से जुड़ा है।श्री त्यागी ने कहा कि सशक्त नारी से सशक्त प्रदेश का निर्माण होगा।उन्होंने उपस्थित छात्राओ का आह्वान किया कि अपने अन्दर आत्मविश्वास पैदा करें।उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास ज्ञानार्जन से पैदा होता है।अतः आप लोगों का ध्यान ज्ञानार्जन पर केंद्रित होना चाहिए।आप को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है आप बिना किसी भय के अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास कीजिए। छात्रों को समझाते हुए कहा कि अपना समय बर्बाद करने से बचें तथा नारी शक्ति का सम्मान करें।नारी सुरक्षा से संबंधित हेल्प लाइन के बारे में छात्राओ को जागरूक किया।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज तालीमाबाद सबरहद श्री मुहम्मद शाहिद नईम साहब ने भी अपने विचार रखे साथ ही कोतवाली शाहगंज से आयी महिला पुलिस कर्मियों ने भी छात्राओ को सम्बोधित किया।गोषठी के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम ने प्रभारी निरीक्षक शाहगंज श्री आदेश कुमार त्यागी एवं अन्य अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया।