September 19, 2024

जन-जागरूकता के लिए एक सेमिनार का हुआ आयोजन

Share


दीपक सिंह
जौनपुर शाहगंज, जौनपुर, विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आर.के.इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, अयोध्या मार्ग, बैंकर्स कॉलोनी, के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा कालेज के प्रबंधक डॉ.जे.पी.दूबे M.B.B.S.,M.S.(आर्थोपेडिक सर्जन), प्राचार्य मिस अर्पिता मिश्रा, डा.वसीम अहमद, डा.विपिन कुमार यादव, डा.सत्य प्रकाश अस्थाना, श्रीमती गीता राव तथा मिस निशा शर्मा आदि कुशल अध्यापकों के मार्गदर्शन में जन-जागरूकता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की चेयरमैन श्रीमती उषा दुबे एवं श्रीमती सुप्रिया दुबे द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। आर.के.संस्थान की छात्र-छात्राएं अन्तिमा,प्रतिमा,लाडली यादव,अन्तिमा चौहान,श्वेता,श्वेता प्रजापति,शिवानी,बबली भारती,निर्जला दूबे,डाली एवं प्रीती,अन्जा,कविता,नेहा,ज्योति,सोनम,अनीता,खुशबू,दीक्षा,प्रीतम,गूंजा,इशान,प्रियंका,श्वेता तथा पैरामेडिकल के पंकज,शनि,साधना,अंशिका,शर्मिला,पूजा,प्रियंका,इशिका,अभिषेक,खुशबू,मौसमी,फहीम खान,रंजीत कुमार आदि के द्वारा हेपेटाइटिस से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.इस मौके पर उपस्थित डॉ.नीतू शुक्ला(स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. विकास दूबे M.B.B.S (फिजिसियन) आदि ने भी अपना आभार प्रकट किया और रोगमुक्त समाज बनाने की बात की. कालेज के प्रबंधक डॉ.जे.पी.दूबे M.B.B.S.,M.S.(आर्थोपेडिक सर्जन)ने बताया कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर साल 28 जुलाई को नोबेल-पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है। अंत में दूबे जी ने अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन एवं छात्र-छात्राओं के मनमोहक प्रस्तुति के लिए सराहना व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.

About Author