पीएम श्री विद्यालय में जनभागीदारी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

विकास खंड का कोढ़ा पीएम श्री में चयनित है।
*कंपोजिट विद्यालय कोढा में शिक्षा समागम के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मछलीशहर जौनपुर,
रामपुरकला न्याय पंचायत के कोढ़ा विद्यालय में विविध कार्यक्रम के साथ पीएमश्री जनभागीदारी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। पीएम श्री विद्यालय के तहत शिक्षा समागम जनभागीदारी कार्यक्रम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम विकास खंड के एक मात्र चयनित विद्यालय कोढा में शनिवार को शिक्षा समागम एवं पीएम श्री जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नामित नोडल एआरपी शिवाकांत तिवारी द्वारा सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ। उन्होंने बताया की जनमानस के मध्य पीएम श्री विद्यालय की महत्, उपयोगिताता एवं जागरूकता के लिए शनिवार को शैक्षणिक,सांस्कृतिक, शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन इवेंट के तहत बच्चों द्वारा बच्चों और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण,पर्यावरण जागरूकता,जल संरक्षण,वाद विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभिनय आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।
बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री के अंतर्गत लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें समस्त छात्र-छात्रा अभिभावक गणमान्य नागरिक शिक्षक रसोईया जनप्रतिनिधि ने देखा। कार्यक्रम की का मार्गदर्शन नोडल एआरपी शिवाकांत तिवारी के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रमाशंकर उपाध्याय, मुन्नीलाल मौर्य,शिक्षक श्याम जी, अर्चना देवी, विनोद कुमार यादव, आरती मौर्य, दीपिका, अनीता पटेल की सक्रियता उल्लेखनीय रही।