नहीं रहीं बीएसएफ के कमांडेंट की माता का निधन क्षेत्र में शोक की लहर

शाहगंज। देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति कही जाने वाली सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट वीरेंद्र बहादुर यादव की माता सुमित्रा देवी (102 वर्ष) का शुक्रवार की प्रातः 10:30 बजे निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके सुपुत्र सुदूर राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं जिनके आने तक पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखा गया था। कमांडेंट के बड़े भाई समर बहादुर यादव ने मुखाग्नि दी।दाह संस्कार खुटहन थाना क्षेत्र के इमिलिया घाट पर किया गया। वयोवृद्ध होने पर भी उनकी माता की हालत सामान्य थी। बीएसएफ में सीनियर कमांडेंट सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के बसौली गांव के निवासी हैं। भांजे डा.अजय यादव लखनऊ के सहारा अस्पताल में मशहूर गैस्ट्रो सर्जन हैं जिन्होंने अपनी नानी की देखरेख में क्षेत्र के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की थी। दिलीप कुमार बिंद (कोतवाल),जयप्रकाश बिंद( बबलू),सुजीत कुमार यादव( बबलू ),रामकुमार यादव,लक्ष्मण बिंद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।श्री यादव की तैनाती नक्सल प्रभावित क्षेत्र उड़ीसा के कोंडागांव में है जहां माओवादियों का खतरा हमेशा बना रहता है। आतंकवादियों को लोहा मनवाने के लिए इनका स्थानांतरण राजस्थान राज्य के जैसलमेर से उड़ीसा राज्य में हुआ ।बड़े भाई राज बहादुर यादव भारतीय सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त चुके हैं और छोटे भाई नरेंद्र बहादुर यादव पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर हैं।