September 19, 2024

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर में समीक्षा बैठक (KPI) हुई सम्पन्न

Share

महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा के निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों / क्रियाकलापों के क्रियान्वयन बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, सतत् अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक डायट उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य की अध्यक्षता मे दिनांक 19-07-2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के ऑडिटोरियम हॉल में अपरान्ह 12:30 बजे आहूत की गई । इस बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त डायट मेंटर, समस्त जिला समन्वयक, समस्त एस०आर०जी०, समस्त ए०आर०पी०, प्रतिभाग किए। एस०आर०जी० डॉ० अखिलेश सिंह द्वारा माह जुलाई 2023 की के०पी०आई० की प्रगति एन०बी०एम०सी० पोर्टल से अवगत कराया गया l एस०आर०जी० डॉ० कमलेश कुमार यादव द्वारा दीक्षा ऐप, स्वीफ्ट चैट एप एवं क्विज़ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई l खंड शिक्षा अधिकारी तथा ए.आर.पी द्वारा अपने-अपने ब्लॉक का डेवलपमेंट प्लान बताया गया l
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने समस्त प्रतिभागियों को ससमय निपुण लक्ष्य प्राप्त करने तथा नामांकन बढ़ाने पर विशेष बल दिए जाने की बात कहीं l अंत में डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 % से कम निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी तथा ए.आर.पी एक निश्चित योजना बनाकर उन विद्यालयों को 100% निपुण प्राप्त कराना सुनिश्चित करें l

About Author