जलाभिषेक के लिए कांवरिया हुए देवघर के लिए रवाना

Share


जौनपुर। बुधवार को बोल बम कांवरिया संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की श्रवण मास में भगवान शिव की कावड़ शोभायात्रा का आयोजन किया गया भगवान शिव शोभायात्रा में सर्वप्रथम हनुमान घाट पर चौरा माता मंदिर पर भगवान शिव का पूजन संघ के संरक्षक संतोष सेठ लंबू और महासचिव विमल सिंह द्वारा किया गया इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि द्वारा नारियल तोड़कर प्रातः 7:30 बजे यात्रा प्रारंभ कराया गया भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा में हाथी घोड़ा डीजे और भगवान शिव की झांकी 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी और नगर के विभिन्न स्थानों से आई हुई भगवान शिव की झांकी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू बम ने कहा श्रवण मास में पूरा वातावरण शिवमय हो जाता है तथा कानों में हर हर महादेव बोल बम ही सुनाई देता है भगवान भोले हैं अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न होकर उचित वरदान प्राप्त प्रदान करते हैं भगवान संसार के रचयिता हैं इसलिए देवता भी इनकी आराधना करते हैं बाबा भोलेनाथ के पूजन से राष्ट्र धर्म एवं समाज का भी कल्याण होता है शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से सद्भावना पुल से उल्लंघन मैहर देवी मंदिर से पॉलिटेक्निक चौराहा उलंगन चौराहा कोतवाली चौराहा सिटी बाजार होते हुए भंडारी स्टेशन पर फरक्का ट्रेन के के आने के समय विराम हुई उसी ट्रेन से शिवभक्त कावड़ लेकर बाबा बैजनाथ धाम के लिए हजारों की संख्या में प्रस्थान किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष गर्ग राजन अग्रहरि अशोक सेठ श्रवण चौरसिया अनिल सेठ गौतम सेठ संजय मोदनवाल विजय गुप्ता उधर सेठ संजीत चौरसिया रंजीत अग्रहरि आशीष बोस कृष्णा सेठ अजय सेठ अनिल गुप्ता मनोज सोनी मोनू बम अशोक बम राजेश अग्रहरि गुड़िया बम मुन्ना लाल उमेश बम विष्णु व आलोक बम नितिन जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author