विश्व जनसंख्या दिवस पर 25 महिलाओं व दो पुरुषों ने नसबंदी कराई

Share

विश्व जनसंख्या दिवस पर 25 महिलाओं व दो पुरुषों ने नसबंदी कराई
सीएमओ ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, सारथी वाहन को दिखाई हरी झंडी
जौनपुर,
जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान लाभार्थियों को उनकी सुविधा के अनुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। कई नवविवाहित जोड़ों को नई पहल किट वितरित की गई जिसमें परिवार नियोजन सुविधा से संबंधित सामग्री थी। मंगलवार को ही जनपद में 25 महिलाओं तथा दो पुरुषों को नसबंदी की सेवाएं प्रदान की गईं। 110 लाभार्थियों ने त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा को अपनाया। 57 ने कापर-टी, 39 ने पोस्ट पार्टम इंट्रा यूट्राइन कांट्रासेप्टिक डिवाइस (पीपीआईयूसीडी) को अपनाया जबकि 3,000 के लगभग कंडोम वितरित किया गया।
इस अवसर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाके रवाना किया । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद के कई अन्य ब्लाकों में भी सारथी वाहन चलाया गया है जबकि कई ब्लाकों में रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की थीम -‘आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प -परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प’। इस थीम का उद्देश्य आमलोगों को सीमित परिवार के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देना है। उन्होंने बताया कि आज से 31 जुलाई तक इच्छुक लाभार्थियों को बास्केट आफ च्वाइस के अनुसार परिवार नियोजन के स्थाई साधन व अस्थाई गर्भ निरोधक साधनों की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में प्रत्येक दिन पुरुष एवं महिला नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुफ्तीगंज, सिरकोनी, मछलीशहर, सुइथाकला और बदलापुर में 11, 18 और 25 जुलाई को, महराजगंज और खुटहन में 12,19 और 26 जुलाई को, सुजानगंज, बरसठी, डोभी, धर्मापुर, सोंधी और शाहगंज में 13, 20 और 27 जुलाई को, बख्शा, रामपुर, केराकत, जलालपुर में 14, 21 और 28 जुलाई को, सोंधी, शाहगंज, करंजाकला, मड़ियाहूं, रामनगर, सिकरारा और मुंगराबादशाहपुर में 17, 24 और 31 जुलाई को नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बीते वर्ष की उपलब्धियां :- वर्ष 2021 में 491 महिलाओं तथा छह पुरुषों ने नसबंदी को चुना। 526 महिलाओं ने आईयूसीडी तथा 769 ने पीपीआईयूसीडी को अपनाया। 940 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा को लगवाया। 50,625 जोड़ों ने कंडोम को वरीयता दी। 4,343 ने गर्भ निरोधक गोली माला-एन और 3,563 छाया को अपनाया और 1,205 ने इमरजेंसी कांट्रासेप्टिव पिल्स
(ईसीपी) को वरीयता दी। जबकि वर्ष 2022 में 203 महिला नसबंदी और 13 पुरुष नसबंदी हुई। 731 महिलाओं ने आईयूसीडी तथा 841 ने पीपीआईयूसीडी अपनाया। 1203 ने त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया। 64,425 ने कंडोम, 6,713 ने माला-एन, 4,453 ने छाया तथा 2,239 ईसीपी पर अपना विश्वास जताया।

About Author