जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने कंपोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी का किया निरीक्षण।

सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए।
आज को कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी में समय 08.05 पर क्रास चेकिंग करने पहुंचे खड शिक्षा अधिकारी महराजगंज । उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई व हर कक्षा का अवलोकन किया। तथा छात्रों के साथ कक्षा कक्ष मे पठन पाठन का कार्य किया , शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी पाई गई। सभी छात्रों को गणवेश मे देखकर पसन्नता जाहिर किए। अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज सहित सभी शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा की।