February 6, 2025

मछलीशहर पुलिस ने 03 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से पीड़िता के आभूषण कीमत करीब 1500000 रू0 व रजिस्ट्री अभिलेख बरामद।

Share

जौनपुर।

थाना मछलीशहर पुलिस ने झाडफूक के बहाने पीड़िता को बहलाफुसलाकर उसके आभूषणों को हथियाने तथा कीमती जमीनों को हड़पने की नियत से अपने नाम मुख्तारेआम कराने वाले 03 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से पीड़िता के आभूषण कीमत करीब 1500000 रू0 व रजिस्ट्री अभिलेख बरामद।

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जौनपुर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, थाना मछलीशहर जौनपुर व मय पुलिस टीम द्वारा थानास्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-117/23 धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 IPC में वांछित अभियुक्तों की प्रभावी पतारसी सुरागरसी करते हुए 03 वांछित अभियुक्तों 1. शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मुकुरूद्दीन निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ 2. तारिक वसीम पुत्र स्व0 मोहम्मद वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर 3. हमीद पुत्र नजीर निवासी गौहानी थाना पवारा जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी आज दिनांक-04.06.2023 की खाखोपुर बाजार से की गयी । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तों को मा0 न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-पीड़िता श्रीमती मदीना पत्नी सलीम निवासी मोहल्ला मोतीनगर कस्बा व थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को अभियुक्तगण द्वारा झाड़फूक/ताबीज के बहाने सम्पर्क कर पति से मिलवाने का झांसा देकर पीड़िता को बहलाफुसला कर तथा उसे धमका कर पीड़िता मदीना को उसके घर से गहनों तथा जमीन के कागजात के साथ ले जाने तथा फर्जी व कूटकरण दस्तावेजों का प्रयोग कर मुख्तारेआम बनवाये जाने के सम्बन्ध में वादी की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0-117/23 धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 IPC का अभियोग पंजीकृत कराया गया । जिसमें संलिप्त तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी दिनांक 02.06.2023 को गयी थी तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिशे दी जा रही थी कि आज दिनांक 04.06.2023 को खाखोपुर बाजार के पास से मुख्य अभियुक्त शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मुकुरूद्दीन निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के साथ अभियुक्तगण तारिक वसीम पुत्र स्व0 मोहम्मद वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर व हमीद पुत्र नजीर निवासी गौहानी थाना पवारा जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी आज दिनांक 04.06.2023 की खाखोपुर बाजार से की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. शब्बीर अहमद उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मुकुरूद्दीन निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
  2. तारिक वसीम पुत्र स्व0 मोहम्मद वसीम निवासी नेशनल सिनेमा रोड खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर।
  3. हमीद पुत्र नजीर निवासी गौहानी थाना पवारा जनपद जौनपुर।
    बरामदगी-
  4. 03 हार पीली धातु, 02 चेन पीली धातु, 05 जोड़ी झूमका पीली धातु, अंगूठी 01 पीली धातु, 02 रिंग पीली धातु, 06 कंगन पीली धातु, 01 मांगटीका पीली धातु, 02 मंगलसूत्र पीली धातु, 07 नाक की कील पीली धातु, 08 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 जोड़ी हाथप्लाई सफेद धातु, 01 चोटी सफेद धातु, 01 जोड़ी बचकानी चुड़ीला सफेद धातु, 05 बिछिया सफेद धातु, 01 सिक्का सफेद धातु, 01 अंगूठी सफेद धातु, 01 लेडिज घड़ी सुनहरा रंग कीमत करीब पन्द्रह लाख ( 1500000 ) रूपये व 03 0 मोबाइल, 03 पैनकार्ड, 03 पासबुक, 02 चेकबुक, 01 हाउसप्लान, 01 वार्षिक मूल्यांकन दर सूची, 05 रजिस्ट्री प्रपत्र मय दीगर कागजात।
    पंजीकृत अभियोग-
    1.मु0अ0सं0-117/23 धारा-342, 343, 365, 395, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 34, 412 IPC थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार चौहान, थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव, थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
3.का0 बृजेन्द्र कुमार, का0 अभिषेक कुमार, का0 योगेश कुमार, का0 समरजीत थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।

About Author