जन प्रयास सेवा समिति का निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन
जन प्रयास सेवा समिति का निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन रामगढ़ में- आयोजक जज सिंह अन्ना, डा.विकाश पाल, डॉ. सरस्वती पाल,
मछली शहर विधानसभा के बंधवा बाजार गांव के पास रामगढ़,गोगावल गांव में जन प्रयास सेवा समिति द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया जिसमें डॉक्टर विकास पाल एमबीबीएस ,डॉक्टर माला तिवारी बीएचएमएस, रिंकू प्रजापति जनरल फिजिशियन,डां. सरस्वती बीएचएमएस, डां.आनंद नेत्र विशेषज्ञ, डाक्टर सिन्टू फिजिशियन ने भाग लिया बहुत से मरीज ने दवा लिया आयोजन सफल रहा जन प्रयास सेवा समिति के डायरेक्टर डॉ.विकास पाल ने कहा कि मैं हर गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर निशुल्क गांव वालों को दवा दूंगा वही जन सेवा समिति के प्रमुख जज सिंह अन्ना, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सभाजीत पांडे ने कहा कि मैं चिकित्सा शिविर, पत्रकार पुरस्कार, छात्र पुरस्कार, महिला साड़ी, कम्बल वितरण कार्यक्रम, महापुरूषों की जयंती कन्याओं को पढ़ने में मदद, आदि बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करूंगा ।इस कार्यक्रम में कुमारी प्रेमचन्द्र सामाजिक संस्था बेलफेयर सोसायटी ने सहयोगी के रूप में भाग लिया।