October 14, 2025

राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने के आरोप में भाजपा नेता सहित 60 नामजद व 60/70 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज

Share

जौनपुर बक्शा राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने के आरोप में बक्शा पुलिस ने भाजपा नेता सहित कुल 60 नामजद व 60/70 अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से करीब दर्जनभर महिला पुरुषों को शांतिभंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मार्ग जाम करने एवं पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में सिकरारा थाना क्षेत्र के शुरुआर पट्टी गाँव थाना सिकरारा निवासी भाजपा नेता भूपाल सिंह उर्फभोले कुल्हनामऊ निवासी राजेन्द्र नोना, छोटक नोना, लाला, रामबाबू, शनि, विनोद, आशीष, बुधानी ,राजेश, पिंकू, प्रीतम दिनेश,पिंटू दीपक सरोज सहित कुल 60 नामजद एवं 30 अज्ञात के खिलाफ राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम करने, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य बाधा उत्पन्न करने,बलवा करने एवं 7 सीएलए ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मौके से गिरफ्तार पुलिस ने 15 पुरुषों व 6 महिलाओंको शांतिभंग में चालान कर दिया।

About Author