November 22, 2024

जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर :नृपेन भट्ट

Share

इनक्यूबेशन सेंटर में वेबिनार का हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में सोमवार को एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वेबीनार के मुख्य वक्ता नृपेन भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में किस तरह से अपनी शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए भी इसमें काफी उम्मीदें और रोजगार के अवसर हैं। इस मौके पर एक्यूवेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि जिस विद्यार्थी के पास कोई आईडिया हो तो वह अपने आइडिया को इनक्यूबेशन सेंटर में ला सकता है और यहां उसके आइडिया पर प्रोफेशनल द्वारा जांच कर यह पता लगाया जाएगा की वह आईडिया कितनी कारगर है ।
इस मौके पर प्रो.अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ चंदन सिंह, आदि मौजूद रहे।

About Author