प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सभी सीएमओ को पत्र जारी कर दिया निर्देश
प्रदेश में संभावित 67 लाख गर्भवती में से 12.55 लाख के ही लाभान्वित होने पर लिया गया निर्णय जौनपुर, 15 अप्रैल 2023। जनपद में अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) अब एक और 16 तारीख को भी चलेगा। अभी तक यह अभियान हर माह की नौ और 24 तारीख चलता रहा है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती की द्वितीय/तृतीय त्रैमास में कम से कम एक बार विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में प्रसव पूर्व 2nd गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार की सुविधा दी जा रही है। जनपद में यह सुविधा समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, जनपदीय महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद सहित प्रदेश में संभावित गर्भवती की संख्या लगभग 67 लाख है लेकिन पीएमएसएमए अभियान के तहत मार्च 2023 तक मात्र 12.55 लाख द्वितीय/तृतीय त्रैमास की गर्भवती ही लाभान्वित हुई हैं। यह कुल लक्षित गर्भवती के सापेक्ष कम है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है कि पीएमएसएमए अभियान अब हर माह की नौ एवं 24 तारीख के अलावा हर माह की एक एवं 16 तारीख को भी चलाया जाएगा। अप्रैल माह में जनपदों में पीएमएसएमए दिवस का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा —
जनपद में प्रत्येक माह की नौ तारीख को यह अभियान ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, जनपदीय महिला/संयुक्त चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल कॉलेज में पूर्व की भांति किया जाएगा।
प्रत्येक माह की 01, 16 एवं 24 तारीख को समस्त मेडिकल कालेजों, जनपदीय महिला/संयुक्त चिकित्सालयों, प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) सीएचसी व अन्य सीएचसी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएमएसएमए दिवस का संचालन किया जाएगा। मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता नीरज सिंह ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के तहत जनपद में एक अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक 33,077 गर्भवती को लाभान्वित किया जा चुका है।